इटरसी। आज जीनियस प्लानेट स्कूल में दीपावली के अवसर पर कक्षा नर्सरी से नवमीं तक के बच्चों द्वारा एक्टिविटी की गई। जिसमें बच्चों ने ग्रीटिंग कार्ड, लैंप, दिया सजाया, पूजा की थाली सजाई, झूमर, डांडिया सजाया, रावण की ड्रेस आदि बनाई। आज उक्त सभी की प्रदर्शनी स्कूल के सभागार में लगाई गई। इस अवसर पर संचालकद्वय जाफ़र एवं मनीता सिद्दीकी ने बताया कि इस तरह की एक्टिविटी से बच्चों में स्कूल में पढ़ रहे छात्रों में सभी धर्म के प्रति सम्मान की भावना एवं धर्म की जानकारी मिलती है। अभिभावकों के द्वारा बच्चों की इस क्रिएटिविटी को बहुत सराहा गया। स्कूल के समस्त स्टाफ के द्वारा एक्टिविटी में सराहनीय योगदान दिया गया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
विभिन्न एक्टिविटी की लगाई प्रदर्शनी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com