इटारसी। कुर्मी क्षत्रिय समाज संगठन जिला होशंगाबाद द्वारा आयोजित सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती समारोह ग्राम जुझारपुर में वृक्षारोपण एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ प्रारंभ हो गया है।
आरजीएस एकेडमी ग्राम जुझारपुर के खेल मैदान में सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुए पटेल जयंती समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, कुर्मी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष एनपी चिमानिया, जिला पंचायत सदस्य बाबू चौधरी, सरदार पटेल सेवा समिति के अध्यक्ष गुलाब दास मेहतो, डॉ. प्रदीप चौधरी, डॉ. केके पटेल, लाड़ली बाबू चौधरी आदि का स्वागत समाज संगठन के सदस्यों ने किया। आरजीएस एकेडमी प्रांगण में सर्वप्रथम वृक्षारोपण किया फिर खेलकूद प्रतियोगिताएं प्रारंभ हुई। इनमें कबड्डी, गोलाफेंक एवं 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, प्रतियोगिताएं हुयीं। कबड्डी में जिले भर के सामाजिक बालक बालिकाओं की दस टीमों ने हिस्सा लिया। गत् वर्ष की विजेता टीमों को अध्यक्ष एनपी चिमानिया ने कबड्डी किट का वितरण किया। खेल प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में एसआर पटेल, सुरेश चिमानिया, अरुण पटेल, आरजीएस एकेडमी संचालक संजीव चौधरी, श्रवण पटेल, जयप्रकाश पटेल एवं महिला संगठक ऊषा चिमानिया की मुख्य भूमिका रही। कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रवक्ता गिरीश पटेल ने बताया कि जयंती समारोह के अंतर्गत रविवार 20 अक्टूबर को सरदार पटेल भवन पुरानी इटारसी में समाज के महिला मंडल द्वारा महिलाओं के सामाजिक सांस्कृतिक, बौद्धिक, रंगोली, मेंहंदी एवं चित्रकला प्रतियोगिता दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक होंगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
वृक्षारोपण एवं खेल प्रतियोगिताओं से पटेल जयंती प्रारंभ
For Feedback - info[@]narmadanchal.com