इटारसी। व्यापारी संगठनों एफएमसीजी एसोसियेशन, किराना व्यापार महासंघ, फुटकर किराना एसोसिएशन, दवा विक्रेता संघ, संयुक्त व्यापार महासंघ इटारसी के पदाधिकारियों की बैठक आज शाम 4 बजे सातवीं लाइन में आयोजित की गई जिसमें 28 सितंबर के बंद को लेकर चर्चा हुई। एफएमसीजी के संभागीय अध्यक्ष प्रभात खंडेलवाल ने बताया कि सरकार द्वारा खुदरा व्यापार में सौ प्रतिशत एफडीआई लागू कर देश में वालमार्ट, फिल्पकार्ट में करार के अंतर्गत खुदरा व्यापार की अनुमति के विरोध में 28 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है जिसके अंतर्गत इटारसी शहर भी पूर्णत: बंद रहेगा। इस संबंध में सभी व्यापारियों से अपील की गई है कि वे अपने व्यापार व व्यापार हित को सुरक्षित रखने के लिए 28 सितंबर, शुक्रवार को अपने लिए पूरे दिन का बंद रख कर इस आंदोलन को सफल बनायें।
बैठक में प्रमुख रूप से एफएमसीजी संभागीय सचिव धर्मेश संघवी, इटारसी किराना व्यापार महासंघ के अध्यक्ष गोविंद बांगड़, इटारसी फुटकर किराना व्यापार एसोशियशन अध्यक्ष भारत भूषण लच्छू गांधी, इटारसी किराना व्यापार महासंघ कार्यकारी अध्यक्ष पंकज राठौर, एफएमसीजी संभागीय उपाध्यक्ष कैलाश नवलानी, संयुक्त व्यापार महासंघ सचिव सन्नी चेलानी, दवा विक्रेता संघ से सुनील बतरा, प्रीतपाल सिंह गंभीर, अर्जुन गांधी, अजय दवे, पवन कोहली, कर्मवीर गांधी, मुकेश अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, राहुल जैन, सुदर्शन अग्रवाल सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
व्यापारी संगठनों की बैठक में 28 को बंद का निर्णय
For Feedback - info[@]narmadanchal.com