इटारसी। पथरोटा स्थित शिव की बगिया मैरिज गार्डन में ढोल बजाने वाले तीन युवकों ने पथरोटा के ही युवक से विवाद के बाद मारपीट की है। फरियादी ने पुलिस में शिकायत की है।
मिली जानकारी के अनुसार पथरोटा निवासी कुलदीप पिता गजराज सिंह चौहान का ढोल वादक अनुज राठौर और उसके दो अन्य साथियों से ढोल बजाने को लेकर विवाद हो गया था। तीनों ने मिलकर कुलदीप के साथ मारपीट की।
इसी तरह से शराब पीने के लिए अड़ीबाजी कर रहे दो युवकों ने पैसे देने से इनकार करने पर एक युवक के साथ मारपीट की। पुलिस ने बताया कि आरोपी नीरज तिवारी वर्मा कालोनी और रिंकू उर्फ शाहिद खान राठी कालोनी ने नयायार्ड स्थित शराब दुकान के सामने उल्लास काटेकर निवासी आजाद नगर नयायार्ड से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। नहीं देने पर दोनों ने युवक से मारपीट की।