शिक्षकों को मिला सम्मान, बच्चों को मिले प्रेरणादायी वचन

Post by: Manju Thakur

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मना
इटारसी। शिक्षक दिवस के अवसर पर आज शहर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों का सम्मान किया तथा उपहार भेंट किए। शिक्षकों ने भी शिक्षक दिवस का महत्व बताते हुए विद्यार्थियों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए मेहनत करने की प्रेरणा दी। मप्र शिक्षक संघ का जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह खेड़ा स्थित साई कृष्णा रिसोर्ट में आयोजित किया।
सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षक, शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। समारोह में बतौर मुख्य अथिति विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल और विधायक विजयपाल ने शिरकत की। इस अवसर पर अस्सी से अधिक सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया।

it5918 3
शिक्षक को समझे बिना लक्ष्य प्राप्ति असंभव : जैन
पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन शिक्षक दिवस के रूप में वर्धमान महाविद्यालय के सांस्कृतिक परिसर में पूरे धूमधाम के साथ मना। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय निदेशक आशीष जैन एवं प्राचार्य डॉ. पवन कुमार पाटिल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। अपने उद्बोधन में आशीष जैन ने विद्यार्थियों से डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्शों का अनुशरण करने तथा अपने गुरूजनों एवं माता-पिता के सम्मान का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जब तक विद्यार्थी अपने शिक्षक की सार्थकता को नहीं समझेंगे तब तक उन्हेें अपने लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होगी। कार्यक्रम में बी कॉम प्रथम वर्ष की छात्रा मुस्कान साहू ने मां सरस्वती की मधुर वंदना तथा छात्रा अदिति ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
प्राचार्य डॉ. पाटिल ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के अनुभवों को विद्यार्थियों को अवगत कराते हुए कहा कि शिक्षा रूपी कार्य की साख को हिलाए बिना सफलता के स्वाद को नहीं चखा जा सकता है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों ने अपनी रंगारंग नृत्य तथा गायन प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर शिक्षकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों का कुमकुम चंदन का तिलक लगाकर उन्हें सम्मान स्वरूप स्मृति भेंट प्रदान कर सम्मानित किया। संचालन बीबीए एवं बीकॉम की छात्राएं मुस्कान जैन, रसप्रीत कौर, पायल मेहतो, नमृता केलिब, चेतना दुबे ने किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के आकर्षक एवं भावपूर्ण प्रस्तुतियों के लिए शिक्षकों ने खूब सराहा तथा विद्यार्थियों को सहर्ष धन्यवाद प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में वाणिज्य विभागाध्यक्ष श्यामसिंह राजपूत, कम्प्यूटर विभाग प्रमुख दीपक आर्य, रोहित रघुवशी, नितिन भारद्वाज, निधि जोशी, शैलेन्द्र सोनी सहित समस्त शिक्षक स्टाफ तथा सभी संकाय के विद्यार्थी उपस्थित हुए।

it5918 1
हेड मास्टर पन्ना लाल चौरे हुए सम्मानित
शिक्षक दिवस पर बूढ़ी माता मंदिर शक्ति नगर कॉलोनी में निवास कर रहे वयोवृद्ध सेवानिवृत पूर्व हेड मास्टर पन्नालाल चौरे का सम्मान किया। कॉलोनी के निवासियों ने उनका सम्मान किया। श्री चौरे ने अपनी सेवा छत्तीसगढ़ के दंतेबाड़ा में दी। उसके बाद उन्होंने जिला बैतूल चिचोली के ग्राम शिप्लायी के शासकीय उमा विद्यालय में अपनी सेवा देकर 31 अगस्त 2007 को सेवानिवृत्त हुए। अपने कार्यकाल में उन्होंने अपनी सर्विस में ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से सेवा पूर्ण की। इस अवसर पर महादलित परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश चंद्र मैना सेवानिवृत इंजीनियर रामलखन शुक्ला, सुशील शुक्ला, देवकीनंदन शुक्ला, पंकज चौरे, शरद चौरे, रवि माहेश्वरी सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
Sai Krishna1

 

 

 

gold 092018

error: Content is protected !!