नाबालिग को अपहृत कर ले जाने वाले गिरफ्तार

Post by: Manju Thakur

इटारसी।जुलाई माह में ग्राम सनखेड़ा से अपहृत दोनों नाबालिग को रामपुर पुलिस ने बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी उज्जैन से और दूसरा अजमेर से पकड़ा गया है। इन दोनों ने गांव की दो बच्चियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए थे और उनके साथ बलात्कार भी किया। दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उनको जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रामपुर थाने में 25 अगस्त को ग्राम सनखेड़ा निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज करायी थी कि उसकी 15 वर्षीय बेटी और उसकी एक 16 वर्षीय सहेली सुबह करीब 9 बजे घर से लापता हैं, जो शाम 6 बजे तक नहीं लौटी हैं। उन्होंने आशंका जतायी कि उनको कोई बहला-फुसलाकर ले गया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 363 काम कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरु की। इस दौरान लड़कियों के परिजनों से सतत संपर्क बनाए रखा। 31 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि लड़कियों ने अपनी मां से मोबाइल पर बात की है। पुलिस ने मोबाइल की काल डिटेल निकलवायी और एसपी अरविंद सक्सेना, एएसपी राकेश खाखा और एसडीओपी उमेश द्विवेदी को इसकी जानकारी दी। इसके बाद थाना प्रभारी निकिता विल्सन के नेतृत्व में एक पुलिस टीम बनायी जिसका नेतृत्व एएसआई एमएस बट्टी को सौंपा। टीम में आरक्षक अजय सिंह चौहान, सुरेश चौहान भी शामिल थे। टीम को एक महिला ने बताया कि उसकी बेटी उससे मिलना चाहती है। तब उसे बातों में लाकर उज्जैन मिलने के लिए बुलाया। परिजनों के साथ पुलिस ने उज्जैन पहुंचकर मां और बेटी का मोबाइल से संपर्क कराया। लड़की उज्जैन रेलवे स्टेशन पर मिलने आयी तो उसे साथ लेकर उसके साथ आए मंगल ओझा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दूसरी लड़की के अजमेर में होने की जानकारी मिली। उसकी लोकेशन बैंक कालोनी, जयपुर रोड अजमेर में मिली। टीम ने दूसरी नाबालिग को आरोपी गुलशन ओझा से अजमेर राजस्थान से बरामद किया। दोनों आरोपियों और बच्चियों को रामपुर लेकर आए जहां आरोपियों के खिलाफ अपहरण और दुष्कृत्य की धाराएं लगाकर कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया है।

Sai Krishna1

gold 092018

error: Content is protected !!