इटारसी। शिक्षक कल्याण संगठन ने भी लॉक डाउन अवधि में जरूरतमंदों को किराना सामग्री का वितरण किया। संगठन के सदस्यों सुषमा शर्मा, बबीता सोलंकी, हंसाकपूर, सीमा हैरी, अनिता राठौर, सुरेश चिमानिया, सत्येंद्र तिवारी, अखिलेश दुबे, सुनील दुबे, राजकुमार दुबे, राजेंद्र दुबे ने देशबंधुपुरा वार्ड में पहुंचकर फिजिकल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करते हुए जरूरतमंदों को किराना सामग्री के पैकेट बांटे। इस किट में तेल 1 किलो, तुवर दाल 1 किलो, शक्कर 1 किलो, चाय पत्ती 200 ग्राम, नमक 1 किलो, धना, मिर्ची, हल्दी सौ-सौ ग्राम और माचिस है।
मंच के जिलाध्यक्ष सुरेश चिमानिया का कहना है कि मंच के मुख्य संरक्षक एवं विधायक डॉ. सीतासरण शर्मा की प्रेरणा से एवं विगत 6 माहों से वेतन प्राप्ति से वंचित नगर इकाई की सदस्य सुषमा शर्मा, हंसा कपूर, अंजना श्रीवास्तव, बबिता सोलंकी, प्रभा तिवारी के आव्हान पर लॉक डाउन से पीडि़त मानवता के सहायतार्थ मंच के 45 सदस्यों ने मुक्त हस्त से दान देकर दान राशि 21,201 रुपए एकत्र की एवं किराना सामग्री शहर के जरूरत मंदो में वितरित की। तहसील अध्यक्ष सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि प्रथम चरण में सचखंड लंगर सेवा समिति को 5000 की किराना सामग्री भेंट की थी। द्वितीय चरण में शेष बची राशि 16201 से किराना सामग्री के 54 पैकेट तैयार कर जरूरत मंदों में वितरित किए। संयोजक राजकुमार दुबे ने बताया कि किराना सामग्री पैकेटों के वितरण कार्य में संगठन के सदस्यों रामचरण नामदेव, अशोक मालवीय, संतोष भारद्वाज, संतोष गौर, राम आशीष पांडे, घनश्याम शर्मा, अमरीश दुबे, विवेक साहू, आनंद दीवान, सुरेंद्र तोमर, सदन मालवीय, कमोद दुबे, शकुंतला आचार्य, कुमुद राठौर, संगीता शर्मा, प्रीति राजावत, सरला पांडे, पुष्पा सोनी, ज्योति शर्मा, पूर्णिमा चौलकर, उषा कश्यप आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
शिक्षक संगठन ने किराना सामग्री जरूरतमंदों में बांटी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com