इटारसी। शिवशक्ति सेवा मंडल महाशिवरात्रि के मौके पर तिलक सिंदूर रोड पर स्थित ग्राम झालपा में फलाहर भंडारे का आयोजन करेगा। मंडल की एक बैठक जगदंबा मैरिज गार्डन में हुई जिसमें इस वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर 14 फरवरी को होने वाले भंडारे की रूपरेखा तैयार की गई।
मंडल के भारत भूषण लच्छू गांधी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी करीब पचास हजार भक्तों के लिए फलाहारी भंडारे की व्यवस्था की जाएगी। महाशिवरात्रि के मौके पर सुबह 7 से शाम 4 बजे तक भंडारा चलेगा जिसमें करीब पचास हजार भक्तों के लाभान्वित होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सोलहवे वर्ष में भंडारा होगा और अब तक समिति इन सोलह वर्षों में करीब पांच लाख भक्तों को फलहारी प्रसाद वितरण कर चुकी है। समिति हर वर्ष महाशिवरात्रि पर ग्राम झालपा में मार्ग पर साबूदाना खिचड़ी, नमकीन मटठा, चाय उपलब्ध कराती है, साथ ही वाहनों के लिए हवा, पंक्चर सुधारने की व्यवस्था के अलावा मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध कराती है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
शिवरात्रि पर होगा फलाहार वितरण
For Feedback - info[@]narmadanchal.com