श्मशान के गेट पर महाकाली का चित्र

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नर्मदा अंचल के जाने-माने पेंटर अजय मालवीय ने अपने माता पिता की स्मृति में शांति धाम के मुख्य द्वार के बाजू में श्मशान काली का विशाल तेल चित्र बनाया है। लगभग 1 सप्ताह में यह तेल चित्र बनकर तैयार हुआ है। पेंटर अजय मालवीय ने अपने पूजनीय माता पिता की स्मृति में यह पेंटिंग शांतिधाम में निशुल्क की है। शांतिधाम श्मशान घाट जनभागीदारी समिति के कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे ने पेंटर अजय मालवीय के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!