इटारसी। शहर में ईद-उल-फितर का त्योहार बड़ी धूमधाम से मना। कई जगह पर ईद की नमाज अता की गई। मुख्य रूप से नाला मोहल्ला स्थित ईदगाह में बड़ी संख्या में नमाजी एकत्र हुए, जबकि जामा मस्जिद, ईदगाह मस्जिद लकडग़ंज, अवामनगर, पीपल मोहल्ला, नई गरीबी लाइन स्थित मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अता की गई। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने सजदे के साथ नमाज अता की, फिर गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।
शहर में हर्षोल्लास के बीच ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। ईद की नमाज पढऩे के लिए नाला मोहल्ला ईदगाह एवं अन्य मस्जिदों में नमाजियों की खासी भीड़ उमड़ी। नमाज के दौरान मुल्क में अमन चैन और कौम की बरकत की दुआ मांगी गई। ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी ने आपस में गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद के चलते ईदगाह पर मस्जिदों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन और पुलिस बल तैनात रहा। एसडीएम आरएस बघेल, एसडीओपी अनिल शर्मा, टीआई विक्रम रजक पूरे वक्त सुरक्षा इंतजामों पर नजरें रखे रहे तो तहसीलदार रितु भार्गव, नायब तहसीलदार एनपी शर्मा, आरआई, पटवारियों को भी इंतजाम में लगाया गया था। सिटी थाने के अलावा बाहर से भी सुरक्षा इंतजाम के लिए पुलिस बल बुलाया गया था।
ईदी मिली तो खुश हुए बच्चे
ईद के मुबारक मौके पर बड़ों ने बच्चों को ईदी दी तो उनके चेहरे खिल उठे। सुबह से ही बच्चे नए ड्रेस पहन पर अपने परिजनों के साथ नमाज अदा करने ईदगाह पहुंचे थे। नमाज के बाद बड़ों से ईदी मिलते ही उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। ईद में देर रात तक मेहमाननवाजी का दौर भी चला। सभी एक दूसरे के घर जाकर गले मिले और ईद की मुबारकबाद दी। साथ ही सेवई, खीर, कचौड़ी, बिरयानी समेत दूसरे लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। ईद के मौके पर जहां बड़ों ने सुबह से शाम तक एकदूसरे को मुबारकबाद देने और मेहमाननवाजी में गुजारा, वहीं युवा टीम ने नमाज अदा करने के बाद पूरा दिन दोस्तों के साथ घूमने और मस्ती करने में गुजारा।