इटारसी। शासकीय कस्तूरबा कन्या शाला गांधी नगर अहिल्या नगर के बाजू की अधूरी सड़क के निर्माण होने से प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं की छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षिकाओं व मौहल्ला समिति के सदस्यों में भी हर्ष की लहर है।
मोहल्ला समिति गांधीनगर के सचिव राजकुमार दुबे ने बताया कस्तूरबा कन्या शाला भवन के बाजू की सड़क वर्षाकाल में गंदे पानी से सराबोर होने के कारण आवागमन में भारी परेशानी का कारण थी। सड़क निर्माण कार्य में 80 फुट का हिस्सा अधूरा छूटने से वर्षाकाल में छात्र-छात्राओं को गंदे पानी में से आना-जाना पड़ रहा था, जिसके लिए मोहल्ला समिति गांधीनगर अहिल्या नगर के सदस्यों ने नगर पालिका परिषद कार्यालय एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ सीताशरण शर्मा के कार्यालय में ज्ञापन देकर इसे बनाने की मांग की थी। सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने पर मोहल्ला समिति के सदस्यों जीपी दीक्षित, राकेश जाधव, नवनीत कोहली, देवेंद्र पटेल, राजकुमार दुबे, सुनील दुबे, विजय दुबे, हैप्पी शर्मा, अनूप तिवारी, केपी सैनी, बृजमोहन सिंह मीना राहुल भाट, अशोक भाट, द्वारका प्रसाद गोहिया, राजेंद्र चतुर्वेदी, चरणजीत सिंह छाबड़ा आदि ने विधायक शर्मा, अध्यक्ष सुधा अग्रवाल नगर पालिका परिषद के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सड़क निर्माण से शाला की छात्राओं में हर्ष की लहर
For Feedback - info[@]narmadanchal.com