सभी समाजों की टीम का होगा चाणक्य कप किक्रेट टूर्नामेंट

इटारसी। सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा आगामी दिनों में शहर के गाँधी मैदान पर आचार्य चाणक्य कप किक्रेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। मैच की खासियत यह रहेगी कि इस टूर्नामेंट में दर्जन भर अन्य समाजों की किक्रेट टीमें शामिल होंगी। आयोजन की तैयारियों को लेकर गाँधी वाचनालय में बैठक हुई। बैठक में सर्व ब्राह्मण समाज जिलाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा, किक्रेट अकादमी अध्यक्ष कुलभूषण मिश्रा, राकेश दुबे समेत सभी समाज की टीमों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में टूर्नामेंट में शामिल होने वाली राजपूत समाज, विप्र समाज, मुस्लिम समाज, कुर्मी समाज, भाट समाज, सिक्ख समाज, सिंधी समाज, कलचुरी समाज, वाल्मिकी समाज, ईरानी समाज से प्रतिनिधी मौजूद रहे।
श्री दुबे ने बताया कि तीन दिवसीय टूर्नामेंट टेनिस बॉल से होगा। टूर्नामेंट में प्रथम विजेता टीम को 11 हजार रूपये नकद एवं शील्ड ट्राफी, द्वितीय पुरस्कार 5 हजार रूपये एवं ट्राफी समेत मैन ऑफ द मैच के अलावा अन्य व्यक्तिगत अवार्ड दिए जाएंगे। टूर्नामेंट से पूर्व सभी समाज के अध्यक्षों की एक विशेष बैठक भी रखी जाएगी। श्री ओझा ने कहा कि सामाजिक समरसता के लिए इस टूर्नामेंट में विप्र समाज के साथ ही सभी समाजों की टीमों को शामिल होने का अवसर दिया जा रहा है, इससे खेल भावना एवं सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा मिलेगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!