समय से पूर्व एप्स डाउनलोड करने का लक्ष्य हो गया पूर्ण

Post by: Manju Thakur

इटारसी। स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 की तैयारियों में स्वच्छता एप्लीकेशन डाउनलोड करने का लक्ष्य समय से पूर्व पूर्ण हो गया है। हालांकि यह काम अब भी चल रहा है। आज नगर पालिका के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने जागरुकता के लिए बिल्ले लगाए गए। स्वास्थ्य समिति सभापति राकेश जाधव ने पहला बैच सीएमओ अक्षत बुंदेला को लगाया। इसके बाद सभी कर्मचारियों को बिल्ले लगाने की शुरुआत सीएमओ श्री बुंदेला ने सभागार में की।
इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, लेखापाल रत्नेश पचौरी, राजस्व शाखा से संजय दीक्षित, संजीव श्रीवास्तव, बीएल सिंघावने, हेल्थ आफिसर एसके तिवारी, शहरी आजीविका मिशन की सिटी मैनेजर दिव्या मिश्रा, भगवान सिंह राजपूत, राजेन्द्र शर्मा, सब इंजीनियर मुकेश जैन, आदित्य पांडेय, मिशन से जुड़े कमलकांत बडग़ोती सहित स्वच्छता विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। नगर पालिका के सभागार में कर्मचारियों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए सीएमओ श्री बुंदेला ने सबसे पहले एप्लीकेशन डाउनलोड करने में दिखाई जागरुकता और वक्त से पहले लक्ष्य पूर्ण होने पर सभी को बधाई दी और आगे इससे ज्यादा तेजी और प्रतिबद्धता से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।
श्री बुंदेला ने कहा कि एप्लीकेशन डाउनलोड होने से अब शिकायतें मिलने में तेजी आएगी। स्वच्छता विभाग को अब यह प्रयास करना है कि मिलने वाली शिकायतों का निराकरण पूरी प्रतिबद्धता से समयसीमा में हो जाए। मिशन में जुटी टीम को अब अगले फेज़ में गीला और सूखा कचरा की अवधारणा को स्थापित करना है, टीम की मैदान में उपस्थिति ज्यादा कारगर रहेगी। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारी और कर्मचारियों को यह बैच लगाए गए हैं, वे कार्यालय में तो अनिवार्य रूप से इनको लगाकर आएं, अपने मोहल्ले और आसपास भी स्वच्छता के लिए लोगों को जागरुक करके अपने शहर को अव्वल लाने के लिए प्रयास करें। बैठक के अंत में सभी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गई।

error: Content is protected !!