इटारसी। भारतीय सिंधु सभा मध्यप्रदेश एवं सिंधी मेला समिति के संयुक्त तत्वावधान में एवं राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद नईदिल्ली के सहयोग से भोपाल स्थित मानस भवन में सिंधी समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजाराम भागवानी पुलिस महानिरीक्षक रेल्वे गोरखपुर, अनुरिक्ति सावनानी डीएसपी (पुलिस) मैहर, भारतीय सिंधु सभा के प्रदेशाध्यक्ष भगवानदास सवनानी, पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष व विधानसभा के पूर्व प्रमुख सचिव भगवानदेव इसरानी उपस्थित थे। भारतीय सिंधु सभा के नगर अध्यक्ष गोपाल सिद्धवानी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में इटारसी की पूनम देवानी सीए, आशिका गुरबानी बीबीए गे्रज्युएशन, उमा चावला, निशा बलेचानी कक्षा 12 वी में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने पर, एवं रोशनी रतनानी, साक्षी मिहानी, रितिक बजाज ने कक्षा 10 वी में 10 सीजीपीए प्राप्त करने पर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गोपाल सिद्धवानी, कोषाध्यक्ष श्रीचंद चावला, सदस्य महेश नंदवानी उपस्थित रहे।