इटारसी। शहर के सरकारी अस्पताल में उपचार कराने आ रहे मरीजों को परेशानी हो रही है। यहां कम्प्यूटराइज्ड रजिस्ट्रेशन का जिम्मा एक प्रायवेट फर्म के पास है और उनका कम्प्यूटर सिस्टम पिछले करीब तीन दिन से खराब हो गया है। सूत्र बताते हैं कि कम्प्यूटर की लेन में कुछ खराबी आ रही है जिससे सर्वर धीमा हो जाता है। सिस्टम में खराबी के कारण ज्यादातर हाथ से ही पर्चियां बनायी जा रही हैं, जिससे देरी भी हो रही और मरीजों को लंबा इंतजार भी करना पड़ रहा है। आज भी जब कलेक्टर का निरीक्षण चल रहा था, कम्प्यूटर सिस्टम में खराबी आ गयी। आनन-फानन में दूसरी जगह टोकन देने का काम किया गया जहां मरीजों में काफी धक्कामुक्की भी हुई।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अलावा जिला अस्पताल और पिपरिया के अस्पताल में पंजीयन का काम भोपाल की एक फर्म को दिया गया है। इटारसी में पिछले तीन दिनों से कम्प्यूटराइज्ड सिस्टम में खराबी आने से मरीज परेशान हो रहे हैं। आज भी करीब 12 बजे जब कलेक्टर आशीष सक्सेना अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे, कम्प्यूटराइज्ड सिस्टम में खराबी आ गयी। आनन-फानन में उस भवन में टोकन देने का काम प्रारंभ किया जहां सोनोग्राफी की जाती थी। हालांकि यहां मरीजों को टोकन प्राप्त करने में परेशानी हुई। यहां से टोकन लेकर फिर मरीज को राठी अस्पताल के नए ओपीडी में जाकर डाक्टर्स को दिखाना पड़ा।
इनका कहना है…!
पिछले तीन दिनों से कम्प्यूटराइज्ड पर्ची सिस्टम में परेशानी आ रही है। यह काम निजी फर्म के पास है और उनका कम्प्यूटर सिस्टम थोड़ी देर चलने के बाद खराब हो जाता है। उसमें सुधार के प्रयास कर रहे हैं। मरीजों की सुविधा के लिए मैन्युअल पर्चियां दी जा रही हैं।
डॉ.एके शिवानी, अधीक्षक डॉ.एसपीएम अस्पताल
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सरकारी अस्पताल : कम्प्यूटर सिस्टम में खराबी, हाथ से बन रही पर्ची
For Feedback - info[@]narmadanchal.com