इटारसी। ग्राम पंचायत सोनासांवरी के आवेदन पर आज राजस्व अमले ने गांव में पहुंचकर आबादी भूमि पर अवैध रूप से खेती कर रहे ओमप्रकाश पिता तुलाराम मलैया का कब्जा हटाया।
पटवारी हितेष पटेल ने बताया कि किसान वर्षों से सरकारी भूमि पर खेती कर रहा था। ग्राम पंचायत ने करीब दो माह पूर्व एक आवेदन देकर भूमि की नपाई करने का निवेदन किया था। आज नपाई की तो करीब बीस फुट का टुकड़े पर उसके द्वारा खसरा नंबर 82 की 0.365 हेक्टेयर सरकारी भूमि पर खेती करना पाया गया है। पंचायत सचिव मनीष राजपूत की मौजूदगी में आरआई, पटवारी, ग्राम कोटवारी ने कार्यवाही संपन्न करायी।