इटारसी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नशेड़ी बताने वाले भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी के बयान से नाराज स्थानीय कांग्रेसियों ने गुरुवार की शाम को जयस्तंभ चौक पर स्वामी का पुतला दहन किया।
कांग्रेस के निवृतमान राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को नशेड़ी बताने वाले भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी के बयान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजी है। स्वामी ने कुछ दिनों पूर्व राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि राहुल गांधी मादक पदार्थों का सेवन करते हैं, उनका डोप टेस्ट होना चाहिए। गुरुवार को अनुसूचित जाति कांग्रेस के बैनर तले जयस्तंभ चौक पर कांग्रेसियों ने भाजपा सांसद का पुतला दहन किया और स्वामी के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने कहा कि स्वामी की टिप्पणी मानसिक दिवालियापन प्रदर्शित करती है, हम उनके इस बयान की निंदा करते हैं। पंकज पटेल ने कहा कि स्वामी हमेशा अनर्गल बयान देते हैं। यह भाजपा और आरएसएस की मानसिकता का प्रभाव है। अजा कांग्रेस नगर अध्यक्ष सोनू बकोरिया ने कहा कि स्वामी मानसिक विक्षिप्त हो गये हैं।
इस अवसर पर अवध पांडेय, अभय दुबे, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार उपाध्याय केलू, अजय मिश्रा, मनोज बामने, किशोर मैना, राहुल दुबे, रामशंकर सोनकर, धर्मेन्द्र मालवीय, राजेश पाटिल, ब्रजेश क्लोसिया, जय जुनानिया, साबिर खान, साकिर खान, हामिद खान, गुलशन, प्रकाश पुरविया, शरीफ खान, उमेश एवं अनुसूचित जाति कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सोनू बकोरिया सहित अनेक कांग्रेसी मौजूद थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी का पुतला जलाया
For Feedback - info[@]narmadanchal.com