इटारसी। आज दोपहर ग्राम सोनासांवरी के निकट बनी कालोनी साईं फाच्र्यून सिटी में समाजसेवी महिला सुमन सिंह और एक डंपर चालक आदिवासी युवक के बीच मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज कर लिया है। दरअसल, महिला का कहना है कि साईं फाच्र्यून सिटी के कालोनाइजर्स और अन्य डेढ़ दर्जन लोगों ने उस पर हमला किया और उसके कपड़े भी फाडऩे की कोशिश की है। सुमन सिंह के समर्थन में ओझा बस्ती के दर्जनों लोग पुलिस थाने पहुंच गए थे। इधर डंपर चालक ने भी महिला के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है।
मामला, सोमवार को दोपहर का बताया जा रहा है। समाजसेवी महिला सुमन सिंह आज दोपहर में पुलिस स्टेशन पहुंची और उसके साथ मारपीट का प्रकरण पुलिस थाने में दर्ज कराया। पुलिस ने सुमन सिंह की शिकायत पर कालोनाइजर लक्ष्मण सिंह बैस, अजय तोमर, आनन्द पारे और रानू चंदेह सहित अन्य 15-20 लोगों के खिलाफ धारा 294,323,506,34 की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
ये कहा सुमन सिंह ने
समाजसेवी सुमन सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि वह साईं फाच्र्यून सिटी सोनासांवरी में एमआईजी 231 की निवासी है और सुबह करीब 10 बजे अपने घर से आफिस जाने के लिए निकली थी कि तभी घर के सामने से निर्माण सामग्री लेकर एक डंपर चालक निकला। बच्चे रोड पर खेल रहे थे तो मैंने डंपर चालक को रोककर कहा कि इस रोड पर बच्चे खेलते हैं, तुम दूसरी तरफ से डंपर ले जाया करो। डंपर चालक ने कहा कि मेरे ठेकेदार आनंद पारे आने वाले हैं, उन्हीं से बात कर लेना। मैंने आनंद पारे का इंतजार किया जो करीब 11 बजे अपने साथ लक्ष्मण बैस, अजय तोमर, रानू तथा 15-20 गुंडे लेकर आया। मैंने बात करनी चाही तो मुझसे बिना कोई बात किए हाथ, मुक्के और थप्पड़ से मारते हुए मेरे टॉप पकड़कर खींचकर उतारने की कोशिश की जिससे टॉप फट गया। वे मेरे साथ बदतमीजी करने लगे। मैं बीच-बचाव के लिए चिल्लाई तो आसपास की महिलाओं ने मुझे बचाने की कोशिश की। इस बीच वे सभी लोग भाग गए। मुझे गाल, गर्दन, सिर, पीठ और पेट में चोट आयी हैं। सुमन सिंह ने कहा कि आनंद पारे और उसके साथियों ने धमकी दी है कि आगे से डंपर निकलने से रोका तो जान से खत्म कर देंगे।
डंपर चालक ने ये शिकायत की
पुलिस को की शिकायत में डंपर चालक ने बताया कि वह ग्राम सोनासांवरी का निवासी है और साईं फाच्र्यून सिटी में मजदूरी करता है। आज सुबह करीब 10 बजे साईं फाच्र्यून सिटी से एक डंपर क्रमांक एमपी 05 जी 7024 में रेत लेकर साईं फाच्र्यून सिटी से अपनी साइट पर जा रहा था, तभी कालोनी में हमारे डंपर के सामने एक महिला और उसका पति दोनों आ गए और डंपर को रोक लिया। महिला ने मुझे उतरने को कहा तो मैंने उतरकर पूछा कि आपने डंपर क्यों रोका है तो वह महिला जो अपना नाम सुमन सिंह तथा साथ वाले व्यक्ति को अपना पति श्याम सिंह बता रही थी, बोली कि तुम यहां से अपना डंपर नहीं ले जा सकते हो। मैंने कहा कि साइट पर जाने का यही रास्ता है तो सुमन सिंह बोली कि तेरा ठेकेदार कौन है, उसे बुला। मैंने कहा कि अभी थोड़ी देर में साइट पर आएंगे तब आप उनसे बात कर लेना। इतने में सुमन सिंह ने अचानक मुझे गाल पर दो-तीन थप्पड़ मार दिए। तभी उसका पति श्याम सिंह भी गाली देते हुए बोला कि तुझे डंपर ले जाने से मना कर रहे हैं तो समझ में नहीं आ रहा है क्या? और उसने भी मुझे थप्पड़ मारे और दोनों ने मारपीट करते हुए गाल, सीने पर तथा सिर पर मारा। मारपीट के दौरान मेरी शर्ट भी फट गयी। तब तक वहां आनंद पारे, लक्ष्मण बैस व डंपर का अन्य चालक भी आ गए और मेरा बीच-बचाव किया तो सुमन सिंह और उसके पति श्याम सिंह ने उन लोगों के साथ भी झूमा झटकी मारपीट की है।