इटारसी। सिंधी समाज ने श्रमिक एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए पेयजल, फल और नमकीन के पैकेट उपलब्ध कराने के लिए रेलवे को यह सारी सामग्री सौंपी है। दरअसल, नागपुर में किसी तकनीकि खराबी के कारण कुछ ट्रेनें इटारसी से डायवर्ट की गई हैं। समाज के सदस्य और अभिनेता राहुल चेलानी के पास सूचना आयी थी कि 21 श्रमिक ट्रेनों में यात्रियों के लिए व्यवस्था करना है। उन्होंने समाज से बात की और समाज की सहमति से रेलवे को यह सामग्री भेंट की है।
बताया जाता है कि रेल्वे बोर्ड के सदस्य नीतेश लाल ने आज सुबह राहुल चेलानी को फोन करके कहा था कि नागपुर लाइन पर कुछ समस्या होने से आज 21 श्रमिक ट्रेन इटारसी से रूट चेंज होकर निकलेंगी। ऐसे में कुछ सामग्री श्रमिकों के लिए पहुंच जाये तो सेवा का कार्य होगा। हालांकि भोपाल में व्यवस्था की गई थी, लेकिन ये ट्रेन इटारसी से रूट चेंज होंगी। सीनियर डीसीएम नवनीत अग्रवाल से फोन पर चर्चा के बाद इटारसी सिंधी समाज के दानदाताओं ने 2500 पानी की बोतलें, 300 दर्जन केले, और 1100 पैकेट नमकीन की व्यस्था की। यह सारी सामग्री भोपाल से आये एसीएम एसके प्रसाद और इटारसी स्टेशन मास्टर राजीव चौहान को सौंपी गई। पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष अशोक लालवानी, धर्मदास मिहानी, कैलाश नवलानी, मोहन मोरवानी, श्रीजी खुरानी, अर्जुन नवलानी, सोनू परयानी, महेश वालेचानी, टोनी खिलवानी, माधव चेलानी, चन्द्रभान सिंगवानी, दीपक मिहानी, राहुल चेलानी ने सहयोग कर साम्रगी पहुंचाई।