सुरक्षा मापदंड देखने पर दिया जोर

इटारसी। प्रमुख सचिव के निर्देश पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा मौर्य ने आज सिवनी मालवा और केसला ब्लाक के विभिन्न छात्रावासों का निरीक्षण किया। खासकर बालिका छात्रावास मं् सुरक्षा व्यवस्था को बारीकी से देखा। इन छात्रावासों में आंशिक कमियां मिलने पर उनको पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही अधीक्षक को नोटिस भी दिए जा रहे हैं।
श्रीमती मौर्य आज सिवनी मालवा ब्लाक में आदिवासी छात्रावासों में पहुंची। उनको बिजली व्यवस्था, बिस्तर की कमी, लाइट, पंखें बंद होने, शौचालय बंद होने जैसी अव्यवस्था मिली है, जिस पर अधीक्षक को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने केसला ब्लाक में कन्या आश्रम सुखतवा, चूरना, सीनियर बालक छात्रावास और उत्कृष्ट कन्या छात्रावास केसला के अलावा पोढार आदि का निरीक्षण किया। उनको बालिका छात्रावास में सीसीटीवी कैमरे लगे मिले और महिला कर्मचारी भी ड्यूटी पर तैनात मिली हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!