इटारसी।यदि आपमें संगीत की काबिलियत है, सुरों का अच्छा ज्ञान है, तो आप सुरों के सरताज बन सकते हैं। रोटरी क्लब इंटरनेशनल आपको मंच उपलब्ध कराएगा और आप अपनी प्रतिभा के बलबूते पर अखिल भारतीय स्तर पर अपनी धाक जमा सकते हैं। आपको इस मुकाम पर पहुंचने के लिए पहली सीढ़ी 15 सितंबर को उपलब्ध होगी। मंच होगा वर्धमान स्कूल का, जहां रोटरी क्लब भोपाल स्मार्ट सिटी द्वारा करायी जा रही अखिल भारतीय स्तर की एकल गायन प्रतियोगिता में आप शामिल होकर अगले पायदान के लिए चयनित हो सकते हैं। यदि आप कक्षा नवमी से 12 तक के विद्यार्थी हैं जो अपनी तैयारी रखिए। वर्धमान परिसर सोनासांवरी नाका में ऑडिशन 15 सितंबर को प्रात: 10 से दोपहर 3 बजे तक चलेंगे।
यहां आपका चयन होता है तो प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल 30 सितंबर को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक होटल विजयश्री, शिवाजी नगर भोपाल में और समीफाइनल 28 अक्टूबर को प्रात: 10 से शाम 4 बजे तक राज्य संग्रहालय श्यामला हिल्स भोपाल मंत होगा। प्रतियोगिता का ग्रांड फिनाले 17 नवंबर को शाम 6 बजे से लाभ मंडपम् रेसकोर्स इंदौर में होगा जहां बॉलीवुड के ख्यात पाश्र्व गायक और संगीत निर्देशक निर्णायक होंगे।
प्रतियोगिता के पुरस्कार
प्रतियोगिता में विजेता को 1 लाख 1 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा। द्वितीय स्थान पर आए प्रतियोगी को 51 हजार रुपए, तृतीय स्थान के लिए 21 हजार रुपए की राशि मिलेगी। इसके अलावा अन्य सात सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। रोटरी क्लब इटारसी के अध्यक्ष प्रशांत जैन ने शहर एवं आसपास की संगीत प्रतिभाओं, जो इस प्रतियोगिता के मापदंड को पूरा करते हैं, उनसे अनुरोध किया है कि वे 15 सितंबर, शनिवार को होने वाले ऑडिशन में अवश्य शामिल हों।