इटारसी। नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में सेनेटाइजर का छिड़काव और मच्छरों के खात्मे के लिए फॉगिंग का कार्य जारी है। रविवार को भी बाजार एरिया में नग पालिका कार्यालय के आसपास, सिंधी कालोनी मेन रोड का बाजार, महात्मा गांधी रोड, मीनाक्षी ड्रेसेस के आसपास सहित अनेक जगह पर सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया।
इस तरह से गोपाल नगर, सूरजगंज सहित आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता विभाग की टीम ने फागिंग की। नगर पालिका के स्वच्छता विभाग की ओर से बताया गया है कि शहर के सभी वार्डों में फॉगिंग की जाएगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सेनेटाइजर छिड़काव और फॉगिंग जारी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com