इटारसी। मांझी समाज संगठन के तत्वावधान में युवा मांझी समाज संगठन के सहयोग से दीपावली के शुभ अवसर पर सेल्फी विथ रंगोली प्रतियोगिता रखी गई है। युवा मांझी समाज संगठन के अध्यक्ष रोहित रायकवार ने बताया कि समाज की संस्कृति एवं परंपरागत कला को जीवित रखते हुए दीपावली पर्व पर मांझी समाज संगठन एवं युवा मांझी समाज संगठन के सहयोग से सेल्फी विथ रंगोली का आयोजन मांझी समाज के सदस्यों द्वारा दीपावली के दिन 27 अक्टूबर दिन रविवार को किया जा रहा है। विजेताओं को संगठन की तरफ से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सहित 10 प्रोत्साहन पुरस्कार दिये जाऐंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सेल्फी विथ रंगोली प्रतियोगिता 27 को
For Feedback - info[@]narmadanchal.com