सेवा एवं सुशासन दिवस पर हेल्थ कैंप, सफाई और भूमिपूजन हुए

Post by: Manju Thakur

इटारसी। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी के जन्मदिन पर शहर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया। पार्टी के विभिन्न संगठनों ने अलग-अलग सेवा कार्यक्रम चलाए। भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री के 93 वें जन्मदिवस को सेवा एवं सुशासन दिवस के रूप में मनाया।
इस अवसर पर भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने महिला वृद्धाश्रम पुरानी इटारसी में फल वितरण किया तो भारतीय जनता युवा मोर्चा ने वार्ड 3- 4 पुरानी इटारसी में स्वच्छता कार्यक्रम और नगर पालिका परिषद ने अटलजी के कार्यकाल में शुरू प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत सड़क का पूजन घाटली रोड वार्ड 3 पुरानी इटारसी में किया। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष नीरज जैन, भाजयुमो नगर अध्यक्ष राहुल चौरे, स्वास्थ्य समिति सभापति राकेश जाधव, नगर महामंत्री मयंक मेहतो, नगर उपाध्यक्ष जित्तू भदौरिया, विपुल चौधरी, नगर मंत्री प्रिंस सालूजा, विकास वैष्णव, नगर मीडिया प्रभारी गौरव बड़कुर आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। अल्पसंख्यक मोर्चे द्वारा पीपल मोहल्ला में सामूहिक दुआ एवं मिष्ठान्न वितरण किया तो अनूसूचित जाति मोर्चे ने दोपहर में एफसीआई गेट के सामने सूरजगंज में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, किसान मोर्चा ने पत्रकार भवन में किसान सम्मेलन, भाजपा नगर मंडल द्वारा सुशासन एवं सेवा दिवस पर पत्रकार भवन में संगोष्ठी और पिछड़ा वर्ग मोर्चे ने रेलवे स्टेशन परिसर में गर्म कंबल वितरण किया।

अजा मोर्चा ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
इटारसी। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन सेवा बस्ती में रक्त परीक्षण शिविर लगाकर मनाया। सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर नगर अध्यक्ष डॉ नीरज जैन ने तिलक लगाकर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदेश पुरोहित, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मुर्तुजा खान, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष राहुल चौरे, सभापित राकेश जाधव, अनुसूचित जाति मोर्चा नगराध्यक्ष मनजीत कलोसिया, प्रवक्ता अभिषेक तिवारी, नगर मंत्री रंजीत गोलू मालवीय, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप रैकवार, जिला मंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा राजू सिकंदर, शुभम ठाकुर, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष विशाल पटेल, सौरभ मेहरा, विशाल चावरे, दीपेश आदवाल, अमन बावरिया, प्रशांत चावरे, आकाश चुटीले, योगेश, मनोज कुमार, यशराज चुटीले, अजय तिवारी, सुनील मोनिया, मनोज रोहरे, आकाश अहिरवार, मयंक बस्तवार एवं समस्त पदाधिकारी मौजूद थे।

it251217 8

सेवा-सुशासन पर पत्रकार भवन में संगोष्ठी
भाजपा मंडल ने सेवा एवं सुशासन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन पत्रकार भवन में किया जिसमें भाजपा के जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने अपने उद्बोधन में अटल जी के कार्यकाल के स्वर्णिम समय बताते हुए कहा कि मोदी सरकार अटलजी के द्वारा शुरू किए सुशासन के कार्यों को आगे बढ़ा रही है।
मंडल अध्यक्ष डॉ नीरज जैन ने अटल जी की दीर्घायु की कामना करते कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं प्रेषित की। दीपक अग्रवाल, पं दिनेश तिवारी तथा नगर मंत्री पार्थ सिंह राजपूत ने भी विचार रखे। संचालन अभिषेक तिवारी एवं आभार प्रदर्शन रामजीवन वर्मा ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से हरवंश हूरा, फूलचंद यादव, संदेश पुरोहित, राममोहन राजपूत, अजीत मंडलोई, अरुण चौधरी, जयकिशोर चौधरी, संजय खंडेलवाल, मुस्तुफा खान, मुर्तुजा खान, उमेश पटेल मंचासीन थे।
कार्यक्रम में मुकेश नागर, सुधीर तिवारी, लीलाधर नामदेव नामदेव, रंजीत चावला, भरत वर्मा, राहुल चौरे, जोगिंदर सिंह, ओरशन दीक्षित, बृजेश यादव, मंजीत कलोसिया, दिलीप पटेल, नीलेश चौधरी, शुभम गौर, विशाल पटेल, दिनेश श्रीवास, अशोक लाटा, दीपक बस्तवार, जमना मेहतो, जेपी गालर, रमाकांत चौधरी, अशोक मालवीय, राकेश जाधव, राजकुमार यादव, किशन मालवीय, रूपचंद अहिरवार, प्रकाश चौधरी, लक्ष्मीनारायण चौहान, प्रशांत मनवारे, गौरव बड़कुर, शुभम ठाकुर, ममता मालवीय, सौरभ मेहरा, प्रशांत चावरे, विशाल चावरे, सुधीर गुप्ता, आकाश अहिरवार, गोपाल शर्मा सहित समस्त पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ये कार्यक्रम हुए
* भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा फल वितरण महिला वृद्धाश्रम पुरानी इटारसी में
* युवा मोर्चा द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम वार्ड 03-04 पुरानी इटारसी में
* नपा द्वारा प्रधानमंत्री सड़क योजनांतर्गत सड़क का पूजन घाटली रोड।
* अल्पसंख्यक मोर्चे द्वारा सामूहिक दुआ एवं मिष्ठान्न वितरण पीपल मोहल्ला।
* अनूसूचित जाति मोर्चा द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एफसीआई के पास।
* किसान मोर्र्चा द्वारा किसान सम्मेलन में सभी कृषकों का सम्मान।
* नगर मंडल द्वारा सुशासन एवं सेवा दिवस पर संगोष्ठी, पत्रकार भवन।
* पिछड़ा वर्ग मोर्चे द्वारा कंबल वितरण, रेलवे स्टेशन परिसर।

error: Content is protected !!