भोपाल। नेशनल एंटी हरासमेंट फाउंडेशन एवं एक सखा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में इंदौर में इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड 2020 का आयोजन किया गया। आयोजक शुभम विद्या चरण चौरसिया एवं प्रतिभा वाईकर ने बताया कि खेल, डांस, चिकित्सा, शिक्षा, कला, संस्कृति, फ़िल्म, टीवी, थिएटर, समाजसेवा, ज्योतिष जैसी 27 विधाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 100 प्रतिभाओं को इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड सम्मानित किया गया उक्त प्रतिभाएं 19 राज्यों एवं कतर देश से चयनित की गई थी। रायसेन सेंट्रल बैंक के प्रबंधक , वरिष्ठ रंगकर्मी ,शॉर्ट मूवी निर्देशक अभिनेता सुनील सोन्हिया को इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जानी मानी फ़िल्म अभिनेत्री सुस्मिता मुखर्जी एवं स्टैंडअप कॉमेडियन उदय दाहिया, पद्मश्री विजय शाह उपस्थित थे। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन भोपाल की एंकर सुरभि शर्मा ने किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सोन्हिया को मिला इंटर नेशनल आइकॉन अवार्ड 2020

For Feedback - info[@]narmadanchal.com