स्काउट पिला रहे हैं यात्रियों को पानी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे स्कूल के तत्वावधान में आज से रेलवे स्टेशन पर भारत स्काउट एवं गाइड ने जल सेवा की शुरुआत की। स्काउट एवं गाइड ने ट्रेनों में और प्लेटफार्म पर बच्चों को शीतल जल पिलाकर भीषण गर्मी में उनकी प्यास बुझाकर सेवा की। रेलवे स्टेशन पर जलसेवा कार्य की शुरुआत अवसर पर एओसी स्काउट बीएल चौरे एवं स्टेशन प्रबंधक सुनील जैन, प्राचार्य एमसी गुप्ता विशेष तौर पर उपस्थित थे। अतिथियों ने बच्चों के बीच जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जल संग्रहण और उसका सदुपयोग एवं बचत के लिए प्रेरणा दी।
डॉ. लोकेश कुमार सोनी के नेतृत्व में प्रारंभ हुए जलसेवा कार्य में पश्चिम मध्य रेलवे सीनियर सेकेंड्री स्कूल के 15 स्काउट एवं 10 गाइड्स शामिल हुए। संचालन सुरेश कुमार ने किया। इस अवसर पर संजय देशमुख, श्रीमती उषाकिरण गुप्ता, सुनील पुरोहित, इकबाल, अमीन अंसारी आदि उपस्थित थे। शनिवार से लगातार 4 मई तक स्कूल समय के अनुसार स्काउट एवं गाइड्स जलसेवा कार्य चलाएंगे।

error: Content is protected !!