स्कूल के मैदान में रखी बोरियों में बैठा था कोबरा

इटारसी। बारिश निकलने के साथ ही सांप निकलने की घटनाएं होने लगी हैं। मंगलवार को दोपहर बाद पथरोटा सरकारी स्कूल में एक कोबरा सांप देखा गया। स्टाफ ने सर्पमित्र अभिजीत यादव को खबर की तो उन्होंने उसे ले जाकर जंगल में छोड़ा।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरोटा में बोरियों के नीचे छिपा था कोबरा। समय रहते स्कूल के स्टाफ की नजर उस पर पड़ गई और उसे पकड़ लिया गया। यदि उस पर नजर नहीं पड़ती हो कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी। मंगलवार को दोपहर सवा तीन बजे सर्पमित्र अभिजीत यादव के पास सूचना आयी कि पथरोटा स्कूल में एक सांप दिखाई दिया है जो सीमेंट की खाली बोरियों के नीचे बैठा है। स्कूल में बच्चे कक्षा के भीतर थे, यदि बाहर खेल रहे होते तो अनहोनी हो सकती थी। दरअसल स्कूल में कुछ काम चल रहा है और बरामदे से नीचे मैदान में सीमेंट की खाली बोरियां पड़ी हंै जिनमें सांप बैठा था। मौके पर पहुंचकर जब सर्पमित्र अभिजीत यादव ने देखा तो यह कोबरा प्रजाति का सांप था। अभिजीत ने उसे पकड़कर सुरक्षित बागदेव के जंगल में छोड़ा है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!