स्पीड ट्रायल के लिए निकले सीआरएस, सेक्शन का दौरा किया

Post by: Manju Thakur

इटारसी। रेलवे द्वारा बुधनी से इटारसी के बीच डाली गई थर्ड लाइन का स्पीड ट्रायल करने कमिश्नर रेलवे सुरक्षा अरविन्द कुमार जैन ने सोमवार दोपहर रेलवे सेक्शन का निरीक्षण किया। बताया गया है कि अधिकारिक ट्रायल पूरी तरह सफल हो गया है, और इसे सीआरएस की ओर से भी हरी झंडी मिल गई है, जल्द ही इस लाइन पर तेज रफ्तार ट्रेनों को निकाला जाएगा। मुंबई से 9 कोच वाली स्पेशल ट्रेन पंजाबमेल से यहां पहुंची थी। यहां से दोपहर 3:30 बजे स्पीड ट्रायल शुरू होना था लेकिन शाम करीब पांच बजे से विंडो निरीक्षण प्रारंभ किया। इससे पहले सुबह बुदनी तक ट्राली के माध्यम से ट्रेक का निरीक्षण भी जैन ने किया। अप ट्रेक साइड में ही तीसरी लाइन बिछाई गई है इस वजह से लौटते समय अप ट्रेक का निरीक्षण किया गया, जिसमें सिग्नल ऑपरेशन सहित अन्य तकनीकी मानकों की जांच की गई। इस मौके पर डीआरएम शोभन चौधरी, स्टेशन प्रबंधक एसके जैन समेत मंडल के सारे वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
थर्ड लाईन का ट्रायल हुआ
इटारसी रेलवे जंक्शन पर मध्य रेलवे के सीआरएस कमिश्नर ऑफ सेफ्टी अरविंद जैन पंजाब मेल से इटारसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रेलवे ट्राली में बैठकर थर्ड लाइन का ट्रायल किया। इस दौरान सुबह डीआरएम शोभन कुमार चौधरी के अलावा अनेक रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी इटारसी से बुदनी तक रेलवे ट्रैक का निरीक्षण ट्राली से किया। शाम को पार्सल ऑफिस के पास 9 कोच की ट्रेन से चलाई गई। इस दौरान ट्रेन से सीआरएस डीआरएम सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने विंडो निरीक्षण करते हुए इटारसी से बुधनी ट्रेन चलाई गई। सीआरएस के निरीक्षण के बाद ही इटारसी से बुधनी तक थर्ड लाइन की मंजूरी रेलवे को दी जाएगी।

error: Content is protected !!