इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में आज मुख्यचमंत्री छात्र संपर्क योजना के अंतर्गत छात्राओं को स्मोर्टफोन वितरित किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष सुधा अग्रवाल, एवं विशिष्ट अतिथि जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल द्वारा 2016-17 में प्रवेशित छात्राओं को स्मार्ट फोन प्रदान किए।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन ने छात्राओं को केवल लाभदायक एवं उपयोगी जानकारी प्राप्तर करने हेतु मोबाइल का उपयोग करने प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि अर्चना अग्रवाल ने कहा कि तकनीकी की सहायता के बिना आज के विद्यार्थी अपना शैक्षणिक विकास नहीं कर सकते हैं। छात्राएं मोबाइल की सहायता से तकनीकी द्वारा ज्ञानार्जन कर अपने सपनों को साकार कर सकती हैं। संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुधा अग्रवाल ने छात्रहित हेतु शासन की इस योजना की सराहना करते हुये छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के प्राध्यायपक डॉ. व्हीके राणा, डॉ. आरएस मेहरा, आनंद कुमार पारोचे, हरप्रीत रंधावा, मंजरी अवस्थी, मीनाक्षी कोरी, डॉ. संजय आर्य, शिरीष परसाई, प्रियंका भट्ट, सुषमा चौरसिया, सोनम शर्मा, महेन्द्रिका मालवीया, सरिता मेहरा, चारू तिवारी, पुष्पा दवंडे, उमाशंकर धारकर, हेमंत गोहिया, राजेश कुशवाह एवं छात्राएं उपस्थित थीं ।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम
For Feedback - info[@]narmadanchal.com