इटारसी। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत आज नगर पालिका के सभागार में मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
बैठक में कचरा मुक्त शहर स्टार रेटिंग के संबंध में श्री बुंदेला ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी तथा स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के बारे में समझाया गया। इसके अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को फीडबैक के बारे में समझाकर उनसे कहा गया कि वह अपने वार्ड में घर-घर जाकर स्वच्छता का संदेश दें और कचरे के प्रकार के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि आमजन को यह समझाया जाए कि कचरा अलग-अलग डस्टबिन में दिया जाए, कचरा खुले मैदानों और प्लाट पर न फैकें।
आज नगर पालिका सभागृह में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्वच्छता एप डाउनलोड कराई गई एवं उन को समझाइश दी गई कि कोई भी शिकायत हो तो मुंह जवानी नहीं स्वच्छता ऐप के जरिए शिकायत की जाए। आंगनवाड़ी में हर मंगलवार को मंगल दिवस मनाया जाता है, उसी तरह आंगनवाड़ी में स्वच्छता दिवस मनाया जाए और उस पर काम किया जाए। सीएमओ श्री बुंदेला की उपस्थिति में कमल कांत ने स्वच्छता शपथ दिलाई।