इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के अंतर्गत आज नगर पालिका सभागार में मैदानी अमले को प्रशिक्षण प्रदान किया। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला ने सफाई कर्मचारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में बेहतर कार्य करने के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में सफाई कर्मचारियों ने कुछ मांगें रखीं जिस पर सीएमओ ने स्वास्थ्य अधिकारी और स्वच्छता निरीक्षक को तत्काल मांग पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस वर्ष देशभर में रैंकिंग
पिछले वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में एक लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों को जोन में बांटकर रैंकिंग की गई थी, लेकिन इस वर्ष परीक्षा और भी कठिन है। इस वर्ष सरकार ने पूरे देश में एक लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों को देशव्यापी रैंकिंग में रखा है। इसलिए इस वर्ष एकलाख से कम जनसंख्या वाले नगरीय निकायों को पहले से अधिक तगड़ी प्रतिस्पर्धा मिलने वाली है। ऐसे में स्वच्छता अमले को और भी निष्ठा और मेहनत से काम करना पड़ेगा।
पिछले वर्ष थी ये रैंकिंग
पिछले वर्ष नगर पालिका के सफाई अमले सहित हर विभाग ने काफी मेहनत की थी। इस दौरान स्कूलों में गोष्ठी, बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने, कचरे से खाद बनाने, आमजन को स्वच्छता के लिए जागरुक करने जैसे कार्यक्रम चलाए गए थे। शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर लोगों को जागरुक किया था और स्वच्छता एप्स के जरिए आमजन को भी इस अभियान से जोड़कर उनसे गंदगी दिखने पर तत्काल नगर पालिका को एप्स के जरिए जानकारी देने का अनुरोध किया था। सारी कवायद के बाद इटारसी नगर को देश के पश्चिमी जोन में 92 वा और मप्र में 9 वा स्थान हासिल हुआ था। इस वर्ष और बेहतर प्रदर्शन के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्धता जतायी गई है।