स्वागत समारोह : पहली बार शहीद परिजनों का हुआ सम्मान

Post by: Manju Thakur

भोपाल। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में राज्यपाल श्री टंडन ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और शहीद परिजनों से मिलने के बाद सभी 52 जिलों से आए जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों से भेंट की। भेंट उपरांत अतिविशिष्ट अतिथियों के बीच पहुँचे।
राज्यपाल श्री टंडन ने स्वतंत्रता सेनानियों को शाल, श्रीफल, वस्त्र एवं फलों की टोकरी भेंट कर सम्मानित किया। राज्यपाल ने शहीद परिजनों को आमंत्रित कर उनका शाल, श्रीफल, वस्त्र और फलों की टोकरी भेंट कर सम्मान किया।
राज्यपाल श्री टंडन ने कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीमती एवं श्री मुख्तार खान, श्रीमती एवं श्री हबीब नज़र, श्रीमती एवं श्री अनिरूद्ध प्रसाद शास्त्री, श्रीमती एवं श्री नारायण प्रसाद, श्रीमती एवं श्री बी.एल. दिवाकर, श्रीमती एवं श्री देवीशरण, श्रीमती एवं श्री मोहम्मद जमीर, श्री एवं श्रीमती पार्वती देवी, श्रीमती एवं श्री लक्ष्मीकांत मिश्रा, श्रीमती नारायणी देवी, और श्रीमती चंद्रावती सिंह का सम्मान किया। राज्यपाल ने पहली बार भोपाल के निवासी पुलिस बल के शहीदों के परिजन को राजभवन में आमंत्रित कर उनका सम्मान किया। सम्मानित होने वालों में हवलदार स्वर्गीय हरीश चंद्र पाल की पत्नी श्रीमती लक्ष्मी पाल, डिप्टी कमांडेंट कोस्ट गार्ड स्वर्गीय मनोज कुमार सोनी की पत्नी श्रीमती अमृता सोनी और नायक स्वर्गीय दिनेश चंद्र की पत्नी श्रीमती गुनमाला देवी शामिल है।
स्वागत समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह, जनसम्पर्क मंत्री श्री पी सी शर्मा, मंत्री भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास एवं पिछड़ा वर्ग विभाग श्री आरिफ अकील पुलिस महानिदेशक श्री वी.के. सिंह, पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी. रावत, न्यायधीश, निगम-मंडलों के अध्यक्ष, विश्वविद्यालयों के कुलपति, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू, राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा सेना, पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!