इटारसी। आज स्वामी नारायण सत्संग मंडल द्वारा आयोजित अन्नकूट महोत्सव में महाआरती करने समाजसेवी श्रीमती कल्पना शर्मा पहुंची। उन्होंने महाआरती के पश्चात् उपस्थित सैकड़ों महिला सत्संगियों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान स्वामी नारायण के मंदिरों की महिमा देखते ही बनती है। श्रीमती शर्मा ने कहा कि विश्व के अनेक देशों में स्वामी नारायण के भक्त हैं और वे कनाडा और लंदन जैसे शहरों में मिल जुलकर स्वामी नारायण मंदिर में कार्यक्रम करते हैं। उन्होंने कहा कि इटारसी शहर में इतनी बड़ी संख्या में भगवान स्वामी नारायण के भक्त अन्नकूट का आयोजन करते हैं वह बेमिसाल है। इस अवसर पर सभापति रेखा मालवीय ने कहा कि उनकी लंबे समय से यह इच्छा थी कि हमारे विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरण शर्मा को अन्नकूट महोत्सव में आमंत्रित कर उन से महाआरती कराएं। आज श्रीमती कल्पना शर्मा के आगमन से सभी सत्संगी बहुत हर्षित हैं। प्रारंभ में सत्संग मंडल की प्रमुख मधु बेन ने श्रीमती कल्पना शर्मा का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। समाजसेवी महेश मिहानी ने कहा कि वे स्वामी नारायण मंदिर अनेक बार गए हैं और वहां की महिमा देखते ही बनती है।