इटारसी। जैश ए मोहम्मद की आतंकी हमले की धमकी के बाद कमिश्नर आरके मिश्रा ने नर्मदापुरम संभाग को हाईअलर्ट पर रखा है। रेलवे स्टेशनों, प्रमुख धार्मिक स्थलों पर खतरे की आशंका को देखते हुए निगरानी तेज कर दी है। पुलिस मुख्यालय से भी एक आदेश आया है।
जैश ए मोहम्मद की धमकी के बाद रेलवे स्टेशन सहित प्रमुख स्थलों पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। रात में स्वयं टीआई आरएस चौहान ने अपने मातहत बल के साथ प्रमुख क्षेत्र जयस्तंभ चौक और खास इलाकों पर निगरानी की। सिटी पुलिस लगातार जीआरपी और आरपीएफ के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन के उन स्थानों पर जांच कर रही है, जहां से खतरा हो सकता है।
कमिश्नर के आदेश में सभी जिम्मेदारी अधिकारियों से साफ कहा है कि वे जरा भी किसी तरह की चूक नहीं करें। स्टेशन, लोक महत्व के स्थल आदि पर नजर रखें और सुरक्षा बढ़ाएं। कोई भी व्यक्ति संदिग्ध लगता है तो उसकी जांच करें। बता दें कि 8 अक्टूबर को देशभर में दशहरा मनाया जाएगा और ऐसे में आतंकी संगठन ने इसी दिन ब्लास्ट करने की धमकी दी है। इसमें 11 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी है। इनमें इटारसी जंक्शन का नाम भी है। आज भी एसडीओपी उमेश द्विवेदी, टीआई आरएस चौहान के साथ पार्सल आफिस के अलावा प्लेटफार्म, एफओबी सहित अन्य स्थानों की जांच की है।
इनका कहना है…!
रेलवे स्टेशन पर सर्चिंग के बाद एसडीओपी उमेश द्विवेदी ने बताया कि जैश ए मोहम्मद की धमकी को देखते हुए आईजी और एसपी निर्देश पर आरपीएफ, जीआरपी और सिटी पुलिस संयुक्त रूप से निगरानी कर रही है। प्लेटफार्म पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है, साथ ही सादी वर्दी में भी जवान ड्यूटी कर रहे हैं। हम पूरी तरह से अलर्ट हैं।
उमेश द्विवेदी, एसडीओपी