इटारसी। आज दो रेलकर्मी अलग-अलग घटनाओं में जख्मी हो गए। दोनों को यहां रेलवे अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद नर्मदा अस्पताल होशंगाबाद में भर्ती कराया गया है। पहली घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई जब रेलकर्मी डोरीलाल यादव पीडब्ल्यूआई आफिस के पास काम कर रहा था कि ट्रेक की चाबी उछलकर उसे बुरी तरह से लग गई। उसे घायल अवस्था में यहां रेलवे अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद होशंगाबाद रेफर कर दिया है।
दूसरी घटना डीजल शेड में हुई जब शेड के हैवी रिपेयरिंग मैकेनिकल सेक्शन में काम कर रहे सन्नी कुमार 32 वर्ष, अन्य कर्मचारियों के साथ इंजन में लाइनर की सेटिंग के दौरान पिस्टन में उंगली आ गयी। जिससे दोनों हाथ का अंगूठा और एक उंगली कट गई। उस दौरान कर्मचारियों ने सावधानी से हाथ बाहर निकाले और रेलवे अस्पताल लेकर आए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे नर्मदा अस्पताल होशंगाबाद भेज दिया।