सगुण देववृक्ष मूर्तिया हैं, हमारे वृक्ष शिव स्वरूप हैं
इटारसी। आज नर्मदा जन जागरण जन आंदोलन के प्रेरणास्रोत, प्रकृति उपासक समर्थ सदगुरु भैय्याजी सरकार के सानिध्य में होशंगाबाद जनपद पंचायत द्वारा समर्थ पंचवटी महोत्सव का शुभारंभ ग्राम रैसलपुर से हुआ। जनपद अध्यक्ष संगीता नरेंद्र सिंह सोलंकी की इस अनोखी पहल से होशंगाबाद जनपद देश की पहली ऐसी जनपद बनेगी जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायतों में देववृक्ष मूर्तियों (पंचवटी) की स्थापना आज ग्राम पंचायत रैसलपुर से की गई।
प्रकृति उपासक समर्थ सद्गुरु श्री भैया जी सरकार मां नर्मदा की महिमा को बताते हुए कहा कि पंचवटी महोत्सव गांव नगर का आधार हैं, जैसे कि हम पाषाण की मूर्ति की स्थापना पर महोत्सव होता है और लोग उत्सव और आनंद मानते हैं, वैसे ही मंदिर की तर्ज पर इस धरा रूपी देवालय में वृक्ष मूर्तियों की जीवंत स्थापना करना ही समर्थ पंचवटी महोत्सव है। यह महोत्सव तभी सार्थक है जब हम अपने देव वृक्ष के प्रति पूर्ण निष्ठा रखें जिस प्रकार मंदिर में विराजित देवमूर्तियों से हमारी श्रद्धा व निष्ठा जुड़ी होने के कारण हम कभी भी उन देवमूर्तियों को न ही नुकसान पहुंचाते हैं और न ही किसी को पहुंचाने देते हैं ठीक उसी प्रकार इन देव मूर्तियों को हमें हमारे हृदय में वही स्थान देना होगा। समर्थ सृष्टि पत्रिका की प्रधान संपादक डॉ. स्मिता रिछारिया ने कहा कि देववृक्ष स्थापना आह्वान है भरपूर वर्षा का, पक्षियों के कलरव का, हमारी संस्कृति का हमारी परंपरा का और सबसे बड़ी बात हरे अस्तित्व का। जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल ने कहा कि हम भी होशंगाबाद जनपद की इस पहल की सराहना करते हैं, आने वाले समय में समर्थ पंचवटी महोत्सव प्रत्येक जनपद में मनाया जाएगा। जनपद अध्यक्ष संगीता सोलंकी ने कहा कि आज समर्थ पंचवटी महोत्सव का प्रारंभ हुआ निरंतर प्रत्येक पंचायतों में देववृक्ष मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। जनपद सीईओ नमिता बघेल ने कहा कि जनपद पंचायत की प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचवटी योजना के अन्तर्गत पांच प्रकार के वृक्ष लगवाए जाएंगे। संचालन करते हुए सुनील बाजपेई ने हाइवे के किनारे काटे हुए वृक्षों की ओर जिला पंचायत अध्यक्ष का ध्यान दिलाया ओर अनुरोध किया की प्रशासन रोड के किनारे पुन: वृक्षारोपण कराएं। इस मौके पर साहित्यकार टीपी मिश्रा, नरेंद्र सोलंकी, अरविंद शर्मा, भारत भूषण गांधी, संजय मनवारे, हरीकिशन नायक, ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं अन्य लोग मौजूद थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
होशंगाबाद जनपद की हर पंचायतों में होगी पंचवटी देववृक्ष मूर्तियों की स्थापना
For Feedback - info[@]narmadanchal.com