जिले में 391 ग्राम पंचायतें एवं 6 नगरों में वेक्सीनेशन 100 प्रतिशत

जिले में 391 ग्राम पंचायतें एवं 6 नगरों में वेक्सीनेशन 100 प्रतिशत

होशंगाबाद। जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान तेजी से जारी है, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, स्व सहायता समूह, फ्रंटलाइन वर्करों ,अन्य सभी विभागों तथा स्वास्थ्य भाग के समन्वित प्रयासों से जिले में
होशंगाबाद जिले की कुल ग्राम पंचायत 421 में से 391 पंचायतों के द्वारा 100 प्रतिशत कोविड वेक्सीनेशन का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है , दिनांक 26 एवं 27 सितम्बर को कोविड टीकाकरण सत्रों का संचालन किया जा रहा है जिसमे शेष पात्र हितग्राहियों को टीकाकृत कर 100 वैक्सीनेशन (Vaccination) का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। जिनमें से प्रथम डोज शत प्रतिशत लगाने वाली ग्राम पंचायतों की संख्या 391 है। जिसका विवरण इस प्रकार है- बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत 49, पिपरिया ब्लॉक में 51, सोहागपुर ब्लॉक में 52, बाबई ब्लॉक में पूरी 61 सुखतवा में 41, डोलरिया ब्लॉक में 47 और सिवनी मालवा ब्लॉक में 90 ग्राम पंचायतों में कोविड19 टीकाकरण का प्रथम डोज कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। होशंगाबाद जिले में नगरीय निकायों की संख्या मे 8 है जिसमे से 6 में शत प्रतिशत प्रथम डोज़ कार्य पूर्ण हो गया है , उनमें इटारसी, पचमढ़ी ,बनखेड़ी, पिपरिया, बाबई, एवं सिवनी मालवा सम्मिलित है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!