11 वाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

होशंगाबाद। 11 वाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस (11th National Voters Day) शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय में मनाया गया। इय अवसर पर प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन (Principal Dr. Kamini Jain) द्वारा छात्राओं को मतदान दिवस की शपथ दिलाई।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य लोगों को मतदान एवं वोटर के रूप में उनके अधिकारियों के प्रति जागरूक बनाना है। इस अवसर पर हिंदी विभाग की प्रमुख डॉ. पुष्पा दुबे ने कहा कि किसी भी मतदाता को धर्म जाति के आधार पर मतदान से वंचित नहीं किया जा सकता। यह उनका अधिकार है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ज्योति जुनगरे एवं डॉ. हर्षा चचाने ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम मतदाताओं को सशक्त सचेत सुरक्षित जागरूक बनाना है पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग कि विभाग प्रमुख डॉ. अमिता जोशी ने नए मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!