इटारसी। अखिल भारतीय साहित्य परिषद नर्मदापुरम संभाग होशंगाबाद द्वारा इटारसी के ग्राम सोनासांवरी स्थित संस्कार मंडपम में 15 दिवसीय ड्रामा फिल्म एक्टिंग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। संगठन के नर्मदापुरम संभाग होशंगाबाद के तहसील अध्यक्ष एवं कार्यशाला संयोजक राजकुमार दुबे ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यशाला का संचालन राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि एवं फिल्म तथा रंगमंच कलाकर पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी बृजकिशोर पटैल ने नेतृत्व में किया जावेगा। प्रशिक्षण कार्यशाला में फिल्म व रंगमंच से जुडे ख्याति प्राप्त कलाकारों का मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया जावेगा। कार्यशाला में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवक-युवतियां, प्रौढ़ महिला/ पुरूष भाग ले सकते हैं। कार्यशाला की विस्तृत जानकारी के लिए संस्था द्वारा व्हाट्स.अप नंबर 8815850028,9425687203, 8889188961 जारी किए गए हैं।
यह इटारसी के साथ ही नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिले बैतूल, हरदा, होशंगाबाद के अभिनय में रुचि रखने वाले प्रतिभागी शामिल होंगे। प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है, बाहर से आने वाले कलाकारों को आवास की व्यवस्था भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जावेगी। प्रशिक्षित अभिनेता/अभिनेत्रियों को ड्रामा एवं शार्ट फिल्मों में अभिनय का अवसर भी प्रदान किया जावेगा।