इटारसी। ग्रामीण क्षेत्रों की रोड के लिए सोहागपुर विधायक के प्रयासों से राशि स्वीकृत हुई है। भारतीय जनता पार्टी केसला मंडल के महामंत्री बंटी वर्मा ने बताया कि सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने 22.5, किलोमीटर रोड बजट में स्वीकृत कराई है। इसकी निर्माड़ राशि 16 करोड़ है। उन्होंने बताया कि यह रोड दमदम, तारारोड़ा, सनखेड़ा, चांदौन, सोमलवाड़ाखुर्द से पोलीटेक्निक कॉलेज और इटारसी मरोड़ा मार्ग तक बनेगी।