इटारसी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मण्डल में राजनादगांव-कालमना के मध्य रेल लाइन तिहरीकरण कार्य के सम्बंध में काचेवानी स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किये जाने के चलते गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को 30 अगस्त 2022 से 05 नवंबर 2022 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया गया है।
जिसके परिणामस्वरूप गाड़ी संख्या रेक के अभाव में 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दो दिन निरस्त अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रेक के अभाव में आज 06 सितंबर 2022 एवं 07 सितंबर 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है।
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
रेक के अभाव में 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दो दिन निरस्त


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com