एक माह में विशेष टिकट चेकिंग अभियान में 2.31 करोड़ की कमाई

एक माह में विशेष टिकट चेकिंग अभियान में 2.31 करोड़ की कमाई

इटारसी। रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) (Ministry of Railways (Railway Board) के निर्देशानुसार मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय (Divisional Railway Manager Saurabh Bandopadhyay) के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (Senior Divisional Commercial Manager) श्रीमती प्रियंका दीक्षित के नेतृत्व में भोपाल मंडल (Bhopal Division) में एक माह के टिकट जांच और जागरूकता अभियान के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सघन जांच की गई।
सहायक वाणिज्य प्रबंधक डॉ.प्रमोद जाधव की निगरानी में मंडल पर 364 टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से योजनाबद्ध ढंग से चलाए गए। इस टिकट जांच और जागरूकता अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के 28462 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुमार्ना रुपये 1,86,69,815 रुपए वसूल किया। अनियमित टिकट यात्रियों के 8864 मामले पकड़े, जिनसे किराया एवं बतौर जुमार्ना सहित रुपये 43,64,875 रुपए वसूल किया। बिना बुक कराए सामान के साथ यात्रा करने के 421 मामले पकड़े गए, जिनसे रुपये 83,290 रुपए वसूला।
इस प्रकार इस विशेष टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए समान लेकर यात्रा करने के पकड़े गए कुल 37747 मामले से रेलवे को रुपये 2, 31,17,980 रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई। यह अभियान पश्चिम मध्य रेल के तीनों मंडलों में चला, जिसमें जबलपुर मंडल में लगाए 548 टिकट चेकिंग स्टाफ से रुपये 2,37,92,022 रुपए भोपाल मंडल में लगाए 364 टिकट चेकिंग स्टाफ से रुपये 2,31,17,980 रुपए एवं कोटा मंडल में लगाए गए 326 टिकट चेकिंग स्टाफ से रुपये 1,31,60,953 रुपए रेल राजस्व प्राप्त हुआ। इन आंकड़ों में भोपाल मंडल नें 364 टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से रुपये 2,31,17, 980 रुपए रेल राजस्व अर्जित कर बेहतर प्रदर्शन किया।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!