वरिष्ठ नागरिक मंच का 25 वॉ स्थापना दिवस मना, एकदूसरे को दी बधाई

वरिष्ठ नागरिक मंच का 25 वॉ स्थापना दिवस मना, एकदूसरे को दी बधाई

इटारसी। वरिष्ठ नागरिक मंच इटारसी (Senior Citizens Forum Itarsi) का 25 वॉ स्थापना दिवस कार्यक्रम साईं कृपा मैरिज गार्डन (Sai Kripa Marriage Garden) के सभागार में सदस्यों की भारी संख्या में उपस्थित के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच अध्यक्ष मदन सिंग राजपूत (Madan Singh Rajput) ने की। प्रवक्ता राजकुमार दुबे (Rajkumar Dubey) ने बताया कि राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ। सदस्यों ने मंच की स्थापना दिवस एवं नव वर्ष 2024 की आपस में एक-दूसरे को बधाइयां दी।

सर्वसम्मति से निर्णय हुआ की अगला वर्ष मंच की स्थापना का रजत जयंती वर्ष होने के चलते दिसंबर माह में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जाएं एवं इस अवसर पर मंच की स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाए। यह भी निर्णय हुआ कि 30 जनवरी गांधी पुण्यतिथि के अवसर पर शहर के नागरिकों में स्वच्छता के संदर्भ में जन जाग्रति करने के लिए सामाजिक संगठनों एवं शालाओं के छात्र-छात्राओं वा नगरपालिका के सहयोग से रैली का आयोजन किया जाए। मंच अध्यक्ष मदन सिंह राजपूत ने अपने उद्बोधन में मंच सदस्यों से हर माह की मासिक बैठक में अधिक से अधिक सदस्य संख्या में उपस्थित होने की बात कही एवं स्थापना दिवस की बधाई दी। आभार सचिव मोहन भाई पटेल ने माना।

कार्यक्रम में डॉ ज्ञानेंद्र पांडे, डॉ विनोद कुमार सीरिया, डॉ. केएस उप्पल, सुरेंद्र सिंग तोमर, आशा अग्रवाल, उषा चिमानिया, सीपी ठाकुर, सुषमा परमहंस, हेमंत भट्ट, सुरेश रघुवंशी, सूरत सिंग सोलंकी, सुशील शर्मा, शिवकुमार चौबे, जय प्रकाश अग्रवाल, नरेंद्र कुमार पढारिया, घनश्याम दास मित्तल, अरुण कुमार मेहतो, एके शुक्ला, सुधीर गोठी, विजय मंडलोई, एनपी चिमानिया, जीपी दीक्षित, टीआर चौलकर, कमलेश कुमार गुप्ता, अशोक सक्सेना, विजय शंकर द्विवेदी, शिवनारायण बुधौलिया, सुनील कुमार बाजपेई, एनआर अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!