होशंगाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) मध्यभारत प्रान्त का 53 वां एक दिवसीय अधिवेशन इंदौर में सम्पन्न हुआ। ध्वजारोहण के इस समागम में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव (Higher Education Minister Dr. Mohan Yadav) उपस्थित रहे। साथ ही अभाविप के राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री प्रफुल्ल (National co-organization minister Prafulla) अकान्त व राष्ट्रीय मंत्री गजेन्द्र तोमर (National Minister Gajendra Tomar) भी उपस्थित थे। अभाविप का अधिवेशन जो 3 दिवसीय होता था वो कोविड के कारण एक दिवसीय ही रहा जिसमे जिला नर्मदापुर के कार्यकर्ताएं अधिवेशन में शामिल हुए अधिवेशन अंतिम सत्र में इस वर्ष के विभिन्न दायित्वों की घोषणा की गई। जिस क्रम में जिले नर्मदापुर से यश तिवारी, रूपेंद्र साहू, छोटे साहब पटेल, स्वाति दुबे को प्रान्त कार्यकारणी सदस्य का दायित्व सौंपा गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 53 वां एक दिवसीय अधिवेशन सम्पन्न

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
