551 दीपों के साथ दिया जागरुकता का संदेश

इटारसी। भारत निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई प्रकार के जतन कर रहा है। इसी सिलसिले में विभिन्न वार्डों में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं तो सार्वजनिक स्थानों पर भी स्वीप गतिविधियां की जा रही हैं। मंगलवार की शाम को इटारसी सरोवर में सौ प्रतिशत मतदान को दीपों से लिखकर लोगों को प्रेरित किया।
इटारसी सरोवर में शाम को होने वाली चहल-पहल का फायदा उठाकर नगर पालिका ने मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान 6 मई 2019 को अधिक से अधिक मतदान करने नगर पालिका परिषद इटारसी के सौजन्य से स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत 551 दीपों से देश का महात्योहार लिखकर मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिया। इस जन जागरूकता अभियान के माध्यम से समस्त दिव्यांग, बुजुर्ग एवं समस्त नौजवान मतदाताओं से उम्मीद की जा रही है कि वे लोकसभा चुनाव में सौ फीसदी वोटिंग करके देश के लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान दें। इस दौरान शहर के अनेक स्वसहायता समूहों के सदस्य मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!