अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 66 वां राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil bhartiya vidhyarthi parishad) का 66 वां राष्ट्रीय अधिवेशन (Rashtiya Adhiveshan) नागपुर में आयोजित हुआ। दो दिवसीय अधिवेशन में प्रथम दिवस में 3000 से अधिक की संख्या के साथ होता है। इस कोरोना महामारी के कारण 200 की संख्या में हो रहा है। जिसमें शीर्ष नेतृत्व व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य उपस्थित है। जिला संयोजक प्रतीक शिवहरे ने बताया कि पूरे भारत वर्ष में 4000 स्थानों पर स्क्रीनिंग वर्चुअल के माध्यम से 1 लाख 50,000 कार्यकर्ता एक साथ राष्ट्रीय अधिवेशन का लाइव प्रसारण देख रहे है।ं इसी क्रम में जिला केंद्र इकाई नर्मदा पुर में भी स्क्रीनिंग के माध्यम से अधिवेशन का प्रसारण देखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप से सेमिरिटर्न स्कूल के संचालन आशुतोष शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला संयोजक कृतिक शिवहरे ने बताया कि आज प्रो. यशवंत राव केलकर युवा पुरुस्कार समारोह था जिसके मुख्य अतिथि के रूप में अभाविप के पूर्व प्रान्त मंत्री व वर्तमान में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी उपस्थित रहे।  नगर मंत्री त्रिलोक गोयल ने बताया कि लाइव प्रसारण देखा गया जिसमें विभाग संगठन मंत्री रेवसिंह भाभर , जिला संयोजक कृतिक शिवहरे , प्रान्त कार्यकरणी सदस्य योगेश गौर , कुँअर सिंह राठौड़, शिवम दुवे , राजीव गौर अनिकेत दुवे, साहिल तिलोटिया, आकाश चौवे , हर्षित पाण्डे आदि कई कार्यकर्ताओं रहे।

f034c79c 8c03 47b5 af4b 8ea45e2964fd

Leave a Comment

error: Content is protected !!