इटारसी। भारतीय मजदूर संघ (Bharatiya Mazdoor Sangh) का 68 वॉ स्थापना दिवस आज संगठन के सदस्यों और पदाधिकारियों ने मनाया। इस अवसर पर संगठन के सदस्यों को केन्द्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अमित बाजपेयी ने संबोधित किया।
अपने संबोधन में भारतीय मजदूर संघ की स्थापना और मजदूर हित में किये गये कार्यों और संगठन के उद्देश्य बताये गये। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीकृष्ण शर्मा ने की। बीएमएस (BMS) के स्थापना दिवस समारोह (Foundation Day Celebrations) में महामंत्री कुलदीप चौधरी, राजेश, रोशन, योगेश पटेल सहित संगठन के अनेक सदस्य शामिल हुए।