द ह्यूमैनिटी क्लब द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर में 70 की जांच

Post by: Aakash Katare

12 मरीज मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए चयनित

इटारसी। सेवा सदन हॉस्पिटल (Seva Sadan Hospital) की इटारसी ईकाई के सहयोग से द ह्यूमैनिटी क्लब द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 70 जांचों के उपरांत 12 मरीज मोतियाबिंद के ऑपरेशन योग्य पाए गए। इनका निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया जाएगा। उक्त जानकारी प्रज्ञान आर साहू ने दी।

इटारसी नगर के पत्ती बाजार क्षेत्र में अत्यधिक गरीब तबके के लोग निवास करते हैं जहां पर पहली बार द ह्यूमैनिटी क्लब इटारसी द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर शिवम सिंह, को ऑर्डिनेटर प्रिंस रघुवंशी एवं अटेंडर पूजा मालवीय ने नेत्र परीक्षण के साथ-साथ बीपी और शुगर की भी निशुल्क जांच की गई।

आई स्क्रीनिंग कैंप में अभय भोला, प्रज्ञान साहू, अमर ठाकुर, चिन्मय नामदेव, अंश बड़कुल, राजोल गुलजारी, जसकरण सिंह, अनुज साहू संस्कार दुबे, खुश जैसवाल, अभिषेक नागराज, आदित्य अग्रवाल सहित अन्य ने अपनी सेवाएं देकर सफल बनाया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!