- नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे की पीआईसी ने लिया निर्णय
- ग्रीष्मकाल में फायर चालक, हेल्पर आउटसोर्स पर रखे जाएंगे
इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने प्रेसिडेंट इन कॉन्सिल (पीआईसी) की बैठक आयोजित की। बैठक में शहर विकास के विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, सभापति कल्पेश अग्रवाल, गीता देवेंद्र पटेल, अमृता मनीष ठाकुर, राकेश जाधव, मीरा राजकुमार यादव, मंजीत कलोसिया, नाजिया बेग, एई मीनाक्षी चौधरी, उपयंत्री मुकेश जैन, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।
बैठक में तय हुआ कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आजाद नगर में 96 ईडब्ल्यूएस आवास बनाए जाने है। इसके लिए निविदा प्रक्रिया की स्वीकृति पीआईसी ने दी है। इसकी लागत लगभग 6 करोड़ रुपए आएगी। इसके अलावा पीआईसी ने ग्रीष्मकाल में फायर बिग्रेड की अधिक उपयोगिता को देखते हुए वाहन चालक और हेल्पर की आउटसोर्स पर नियुक्ति करने के लिए निविदा प्रक्रिया करने की स्वीकृति पीआईसी ने की है।
नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने बताया कि कचरे के स्टोरेज के लिए जुड़वा डस्टबिन खरीदने की स्वीकृति पीआईसी ने दी है। वहीं वार्ड 23 में एक पुलिया निर्माण की स्वीकृति के अलावा अन्य विषयों पर पीआईसी ने स्वीकृति प्रदान की है।