गुरु सिंह सभा ने की मरीजों के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था

Post by: Poonam Soni

इटारसी। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा (Gurudwara guru singh sabha) ने मरीजों की सेवा में शहर को एक एम्बुलेंस समर्पित की है। इस एम्बुलेंस के माध्यम से अत्यंत कम शुल्क लेकर मरीजों को सीटी स्कैन कराने होशंगाबाद भेजा जा सकता है। कोरोना के इस कठिन दौर में मरीजों को सीटी स्कैन (City Scane) कराने होशंगाबाद जाने के लिए साधन नहीं मिलते हैं। प्रायवेट वाहन (Private vahan) बड़ी रकम मांगते हैं, लेकिन कोरोना के मरीजों को ले जाने के लिए कोई तैयार नहीं होता है।
गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा की एम्बुलेंस अब सीटी स्कैन कराने महज 400 रुपए के आंशिक शुल्क पर होशंगाबाद मरीज लेकर जाएगी। शहर के एम्बुलेंस चालक मरीजों को ले जाने में परहेज कर रहे हैं, और कोई जा भी रहा है तो मनमाने दाम पर। ऐसे में एम्बुलेंस की समस्या को देखते हुए गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष जसवीर छाबड़ा (Chairman Jasvir Chhabra) से सामाजिक कार्यकर्ता मनीष ठाकुर की चर्चा हुई। इसके बाद गुरुद्वारा सिंह सभा ने मनीष ठाकुर को मेंटेनेंस सशर्त एम्बुलेंस की अनुमति दी औऱ गुरुद्वारे के सतप्रीत छाबड़ा ने एम्बुलेंस मनीष ठाकुर (Manish Thakur) के सुपुर्द की। मनीष ठाकुर ने एक ड्राइवर की व्यवस्था की है, यह एम्बुलेंस कल से मरीजों की सेवा के लिए उपलब्ध होगी। जिस भी मरीज को सीटी स्कैन के लिए एम्बुलेंस की आवश्यकता हो, वह सीधे मनीष ठाकुर के मोबाइल नंबर 9425372990 एवं ड्राइवर हारून अली के मोबाइल 9399380170 पर संपर्क कर सकते हंै।

Leave a Comment

error: Content is protected !!